पति पत्नी की लड़ाई (husband wife fight)
एक गांव में मदन लाल नाम का एक व्यक्ति रहता था। उसके घर में परिवार के नाम पर केवल उसकी पत्नी ही थी। बाकी उसके माता पिता बचपन में ही स्वर्गवासी हो गए थे।
There lived a man named Madan Lal in a village. In his house only his wife was in the name of the family. The rest of his parents had passed away in childhood.
उसका बचपन उसके रिश्तेदारों के साथ बीता था। जब वह बड़ा हो गया तो रिश्तेदारों ने उसकी शादी करवा दी। और वह अपनी पत्नी के साथ अपने गांव में आकर रहने लगा। उसके पास खेत कम थे इसलिए वह मजदूरी किया करता था। धीरे धीरे मेहनत मजदूरी कर के कुछ पैसे इकट्ठा कर लिया तो सोचा क्यों न कोई कारोबार कर लिया जाय।
His childhood was spent with his relatives. When he grew up, relatives got him married. And he came to live in his village with his wife. He had less land, so he used to work as a laborer. Slowly after working hard and collecting some money, I thought why not start some business.
एक दिन रात में खाना खाने के बाद पति पत्नी दोनों लेटे हुए थे "और कौन सा कारोबार करें" इसके बारे में विचार कर रहे थे।
start some business. One day after having dinner, both the husband and wife were lying down, thinking about "what other business to do".
पत्नी ने कहा क्यों न हम एक बकरी ले लें? मदन लाल, ने कहा ठीक है हमारे पास जितने पैसे हैं उतने में एक अच्छी सी बकरी तो मिल ही जाएगी।
The wife said why don't we take a goat, Madan Lal, said that it is okay to get a good goat for as much money as we have.
पत्नी खुश होकर बोली, जब बकरी बच्चे देगी तो धीरे धीरे हमारे पास कई सारी बकरियां हो जाएंगी।
The wife said happily, when the goat gives children, then gradually we will have many goats.
हां, मदन लाल ने कहा ! और फिर हम उन बकरियों को बेच कर एक गाय ले आएंगे।
Yes, Madan Lal said! And then we will sell those goats and get a cow.
पत्नी बोली, हां और फिर धीरे धीरे बहुत सारी गाएं हो जाएंगी और फिर घर में दूध दही घी सब कुछ होने लगेगा। हम सब लोग दूध दही और घी बेंचेगे और बहुत अमीर हो जाएंगे। और थोड़ा बहुत घी और दूध मैं अपने मायके भी भेज दिया करूंगी।
The wife said, yes and then gradually there will be many cows and then everything will start happening in the house like milk and ghee. We all will sell milk, curd and ghee and become very rich. And I will send some ghee and milk to my maternal home also.
मायके का नाम सुनते ही मदन लाल को गुस्सा आ गया और अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया साथ में गालियां भी दे रहा था। साली हराम खोर मायके भेजेगी मेरा घर लुटवाएगी। इतनी मेहनत से मैंने कारोबार खड़ा किया है तुझे लुटाने के लिए ?
On hearing the name of the maternal uncle, Madan Lal got angry and started beating his wife and was also abusing him. Sister-in-law will send Haram Khor's maternal home and will get my house robbed. I have built a business with so much hard work to rob you
इन दोनों की सारी बातें आस पड़ोस के लोग सुन रहे थे।
एक पड़ोसी हाथ में लाठी लेकर आया और उस मदन लाल को मारने लगा।
The people of the neighborhood were listening to all these things. A neighbor came with a stick in his hand and started beating that Madan Lal.
मदन लाल ने पूछा क्या हुआ काका आप मुझे क्यों मार रहे हो। पड़ोसी ने कहा कि तुम्हारी गाय मेरा खेत चर रही है और तुम दोनों यहां झगड़ा कर रहे हो।
Madan Lal asked what happened uncle, why are you killing me. The neighbor said that your cow is grazing my field and both of you are fighting here.
मदन लाल, बोला काका कौन सी गाय मेरे पास तो अभी कोई गाय ही नहीं है। अरे वही गाय जिसके दूध और घी के लिए तुम दोनों मारपीट कर रहे हो।
Madan Lal, said uncle, which cow, I do not have any cow right now. Oh the same cow for whose milk and ghee you both are fighting.
अरे काका पर,...... तब उसे याद आया कि वह तो बिना वजह ही अपनी पत्नी को मार रहा था। मदन लाल ने पड़ोसी से माफी मांगी और अपनी पत्नी से भी माफी मांगी और फिर हंसी खुशी दोनों रहने लगे।
Hey uncle but...... then he remembered that he was killing his wife without any reason. Madan Lal apologized to the neighbor and also apologized to his wife and then both started living happily.
तो दोस्तों इसे कहते हैं कि घर बसा नहीं चोर पहले आ गए।
So friends say that the thieves did not settle at home, they came first.
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर हमारी कहानी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करना न भूलें अथवा हमारे चैनल को follow करें । धन्यवाद।
Please share and follow thanks for watching