भगवान श्री कृष्ण और भूत की लड़ाई ( Battle of Lord Shri Krishna and Ghost )

हमारा अत्यधिक क्रोध और डर, दुश्मन की ताकत को और बढ़ा देती है।

 Our extreme anger and fear add to the enemy's strength





कहते हैं कि जब त्रेता युग में भगवान श्री राम जी ने इस धरती पर अवतार लिया था तो उनका अवतरण कुछ सीमित शक्तियों के साथ हुआ था। और उन्होने अपना पूरा जीवन एक सीमित मर्यादा के साथ गुजार दिया और समूचे संसार को एक मर्यादा का पाठ पढ़ाया। इसी लिए संसार में वह मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में भी याद किए जाते हैं।
लेकिन द्वापर में जब उन्होंने कृष्ण के रूप में इस धरती पर अवतार लिया तो वह अपनी सभी शक्तियों और कलाओं के साथ अवतरित हुए।
It is said that when Lord Shri Ram had incarnated on this earth in Treta Yuga, he had incarnated with some limited powers.  And he spent his whole life with a limited dignity and taught the whole world a lesson of dignity.  That is why he is also remembered in the world as Maryada Purushottam.
 But when he incarnated on this earth in the form of Krishna in Dwapar, he incarnated with all his powers and arts.

अपने शिशु अवस्था से ही उनका सामना एक से बढ़कर एक खतरनाक राक्षसों से हुआ और वह सब के सब भगवान श्री कृष्ण जी के हाथों परलोक सिधार गए।
From his infancy, he had to face more than one dangerous demons and all of them were saved in the hands of Lord Shri Krishna ji.

इसी तरह भगवान श्री कृष्ण और बलराम, दोनों अपनी बाल लीला करते करते जब कुछ बड़े हो गए तो गांव में अपने बाल सखाओं के साथ गाय चराने बृंदावन जाने लगे।
रोज सवेरे अपने बाल सखाओं के साथ गाय चराने बृंदावन जाते और शाम को घर वापस आ जाते थे।
Similarly, both Lord Krishna and Balarama, while doing their child leela, when they grew up, started going to Brindavan to graze cows with their child friends in the village.
 Every morning he used to go to Brindavan to graze the cows with his hair friends and return home in the evening.

लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी अपने बाल सखाओं के साथ खेल रहे थे, खेलते खेलते काफी समय बीत गया और सब के सब अपने खेल में व्यस्त थे और गायों की खबर किसी को भी नहीं थी।
अचानक जब खेल खत्म हुआ तो देखा कि सारी गाय गायब हैं। अब सब लोग गायों को ढूंढ़ने निकल पड़े। सब लोग गायों को जंगल में इधर उधर ढूंढ़ते रहे और शाम हो गई लेकिन गाय नहीं मिली।
But one day it so happened that Lord Shri Krishna and Balaram were playing with their children, a lot of time passed while playing and everyone was busy in their game and no one was aware of the cows.
 Suddenly when the game ended, I saw that all the cows were missing.  Now everyone went out to find the cows.  Everyone kept looking for the cows here and there in the forest and it was evening but the cow was not found.

भगवान श्री कृष्ण ने सोचा कि धीरे धीरे अब रात हो रही है और ऐसे में इस घने जंगल में इधर उधर घूमना ठीक नहीं है।
और फिर अपने सभी बाल सखाओं को एक बरगद के पेड़ के नीचे एकत्रित किया। और कहा कि आज रात हम लोग यहीं रुकेंगे और सुबह सुबह फिर हम लोग अपनी गायों को ढूंढ़ने जायेंगे।
Lord Shri Krishna thought that slowly it is getting night now and in such a situation it is not right to roam here and there in this dense forest.
 And then gathered all his children under a banyan tree.  And said that tonight we will stay here and again in the morning we will go to find our cows.

अब सब लोग जो भी खाने को है खा लो और सो जाओ, मैं और दाऊ भैया बारी बारी से रात को पहरा देंगे जिससे कोई जंगली जानवर हमें कोई नुकसान न पहुंचा सके।
बाल सखाओं के सो जाने के बाद श्री कृष्ण और बलराम जी ने आधी आधी रात पहरा देने का फैसला किया। पहले आधी रात तक बलराम जी पहरा दे रहे थे।
Now everyone eat whatever is to be eaten and go to sleep, I and Dau Bhaiya will take turns to guard the night so that no wild animal can harm us.
 After Bal Sakhas fell asleep, Shri Krishna and Balram ji decided to stand guard at midnight.  Earlier, till midnight, Balram ji was on guard.

जब सब लोग सो गए तो अचानक एक भूत निकला और जोर जोर से हंसते हुए बलराम जी को युद्ध के लिए ललकारने लगा। बलराम जी स्वभाव से ही क्रोधी थे और भूत की ललकार सुनकर उससे युद्ध करने लगे। बालसखाओं की नींद न खराब हो इसलिए लड़ते लड़ते भूत को वहां से दूर लेकर चले गए।
When everyone fell asleep, suddenly a ghost appeared and laughing loudly started challenging Balaram ji for war.  Balram ji was angry by nature and after hearing the call of the ghost, started fighting with him.  The children's sleep should not be disturbed, so while fighting, they took the ghost away from there.

"भूत और बलराम जी दोनों में भयंकर युद्ध होने लगा। कभी भूत पर बलराम जी हावी हो जाते तो कभी भूत बलराम जी पर।"
"Both Bhoot and Balram ji started a fierce battle. Sometimes Balaram ji would dominate the ghost and sometimes the ghost would dominate Balaram ji."

काफी देर तक युद्ध चलता रहा। भूत जब भी बलराम जी पर हावी होता था तब जोर जोर से हंसने लगता था। उसकी हंसी से बलराम जी का क्रोध बढ़ता जा रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे बलराम जी के क्रोध के साथ साथ भूत की ताकत भी बढ़ती जा रही थी।
बलराम जी जल्द से जल्द इस युद्ध को समाप्त करना चाहते थे । परन्तु भूत की ताकत मानो बढ़ती ही जा रही थी।
युद्ध करते करते लगभग आधी रात होने को आ गई लेकिन युद्ध का कोई निर्णय नहीं हुआ।
उधर जब श्री कृष्ण जी की आंख खुली तो देखा कि बलराम जी वहां नहीं है तो वह उन्हें ढूंढने निकल पड़े।
श्री कृष्ण जी को आता देख भूत वहां से गायब हो गया। 
The war went on for a long time.  Whenever the ghost used to dominate Balaram ji, he used to laugh out loud.  Balaram's anger was increasing due to his laughter.  It seemed as if the power of the ghost was increasing along with the anger of Balarama.
 Balram ji wanted to end this war as soon as possible.  But as if the power of the ghost was increasing.
 It was almost midnight while fighting but no decision of war was taken.
 On the other hand, when Shri Krishna ji opened his eyes and saw that Balram ji was not there, he went out to find him.
 Seeing Shri Krishna ji coming, the ghost disappeared from there.
"श्री कृष्ण जी ने बलराम जी को देखा तो बलराम जी पसीने से लथपथ और बाल बिखरे हुए थे लग रहा था कि जैसे कोई युद्ध करके आ रहे हों"
"Shri Krishna ji saw Balram ji, then Balram ji was soaked in sweat and his hair was scattered as if someone was coming after fighting."

वह समझ नहीं पाए कि यहां पर क्या हो रहा था क्योंकि वह भूत को देख नहीं पाए थे।
दाऊ भैया ये आपने क्या हालत बना रखी है, "श्री कृष्ण जी ने पूछा"
कुछ नहीं कन्हैया बस ऐसे ही घूमते टहलते यहां आ गया,"बलराम जी ने जवाब दिया।"
अब तुम पहरा दो हम सोने जा रहे हैं।  इतना कहकर बलराम जी वहां से चले गए।
उनके जाने के थोड़ी देर बाद भूत फिर वहां आया और  श्री कृष्ण भगवान को युद्ध के लिए ललकारने लगा। भूत को देख कर श्री कृष्ण भगवान को समझ में आ कि हो न हो दाऊ भैया की हालत का जिम्मेदार यही है।
भूत के मुंह से युद्ध की बात सुनकर श्री कृष्ण भगवान हंसने लगे।
He could not understand what was happening here because he could not see the ghost.
 Dau brother, what is the condition you have created, "Shri Krishna ji asked"
 Nothing Kanhaiya came here just walking around," replied Balram ji.
 Now you guard, we are going to sleep.  Saying this Balram ji left from there.
 After a while of his departure, the ghost again came there and started challenging Lord Krishna for war.  Seeing the ghost, Lord Krishna understood that he may or may not be responsible for the condition of Dau Bhaiya.
 Hearing about the war from the mouth of the ghost, Lord Krishna started laughing.

"भगवान को हंसता देख कर भूत को गुस्सा आने लगा।" भगवान श्री कृष्ण जितना हंस रहे थे भूत उतना ही क्रोधित हो रहा था जिसकी वजह से उसकी सारी शक्तियां समाप्त होती जा रही थी।
इसी तरह श्री कृष्ण भगवान ने थोड़ी ही देर में भूत की सारी शक्तियां नष्ट कर दी और भूत को भागने पर मजबूर कर दिया। भूत के चले जाने के बाद श्री कृष्ण भगवान वापस अपने बाल सखाओ के पास आ गए और पहरा देने लगे।
अगली सुबह होते ही सब लोग अपनी गायों को ढूंढ़ने में लग गए। 
"The ghost got angry seeing God laughing."  The ghost was getting angry as much as Lord Krishna was laughing, due to which all his powers were getting exhausted.
 Similarly, Lord Krishna destroyed all the powers of the ghost in a short time and forced the ghost to run away.  After the ghost had gone, Lord Krishna came back to his hair teachers and started guarding.
 The next morning everyone started looking for their cows.

(उधर बलराम जी के मन में भूत वाली बात घूम रही थी, की मैं उस भूत से जीत नहीं सका आखिर उसकी क्या वजह हो सकती है आखिर किस वजह से भूत की ताकत बढ़ती जा रही थी। मेरे वापस आ जाने के बाद वह कन्हैया के पास भी आया होगा। चलो कन्हैया से ही पूछ लेते हैं। सोचते हुए श्री कृष्ण जी के पास गए।)
(On the other hand, there was a ghost talk in Balram ji's mind, that I could not win from that ghost, what could be the reason for that, after all, due to which the power of the ghost was increasing. After I came back, he came back to Kanhaiya.  Must have come close too. Let's ask Kanhaiya only. Thinking he went to Shri Krishna ji.)

श्री कृष्ण जी ने पूछा, क्या बात है दाऊ भैया बड़े उदास दिखाई दे रहे हैं आप।
बलराम जी ने रात में घटी सारी घटना श्री कृष्ण भगवान
को सुना दी और पूछा, कन्हैया क्या तुम्हे भी मिला था वह भूत।
हां दाऊ भैया हां, श्री कृष्ण भगवान ने जवाब दिया।
तो तुमने उसे कैसे हराया कन्हैया,"बलराम जी ने पूछा"
दाऊ भैया ये भूत, प्रेत, असुर जितने भी दुष्ट प्रवृति के होते हैं इन्हें हमारे ही डर और क्रोध से ताकत मिलती है। हम लोग जितना डरेंगे, या जितना क्रोध करेंगे इनकी ताकत उतनी ही बढ़ती जायेगी।
वह जितना मुझे डराता था उतना ही मुझे हंसी आती थी । धीरे धीरे उसकी सारी शक्तियां समाप्त होने लगी, और अंत में वह वहां से भाग गया।
Shri Krishna ji asked, what is the matter Dau brother, you are looking very sad.
 Balaram ji all the incident happened in the night Shri Krishna Bhagwan
 and asked, Kanhaiya, did you also get that ghost.
 Yes Dau Bhaiya Yes, Shri Krishna Bhagwan replied.
 So how did you beat him Kanhaiya," asked Balram.
 Dau Bhaiya, all these ghosts, phantoms, demons are of evil nature, they get strength from our own fear and anger.  The more we fear, or the more we get angry, the more their power will increase.
 The more he scared me, the more I laughed.  Slowly all his powers started running out, and in the end he ran away.

दोस्तों ये कहानी अगर आपको अच्छी लगी हो, या फिर कोई कमी रह गई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर लिखें।
धन्यवाद

 Friends, if you liked this story, or if there is any shortage, then definitely write us by going to the comment box.

 Thank you

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ का कर्ज़

फूल का अहंकार ( the flowers ego )

माता सीता जी के जन्म की कथा ( Story of Mother Sita's Birth )