फूल का अहंकार ( the flowers ego )
समय समय की बात है कल तेरा था अब मेरा है।
कुछ पल की काली रात थी फिर से नया सवेरा है।।
एक सुंदर फूलों का बगीचा था उसमें हर तरह के रंग बिरंगे फूल लगे हुये थे उसी बगीचे में एक गुलाब के पेड़ के निचे जड़ों के पास एक पत्थर पड़ा हुआ था। जो भी ब्यक्ति उस गुलाब के फूल को तोड़ने आता वह उस पत्थर के ऊपर पैर रखकर गुलाब के फूलों को तोड़ता था ।
There was a beautiful flower garden, in which all kinds of colorful flowers were planted, in the same garden a stone was lying near the roots under a rose tree. Whoever came to pluck that rose flower, he used to break the rose flower by placing his foot on that stone.
यह देखकर गुलाब बहुत खुश होता था मन ही मन उसे घमंड होता था की वह कितना भाग्यशाली है लोग उसके फूलों को तोड़कर उसकी सुगंध लेते हैं और खुश होते हैं लोग उसे कितना प्यार करते हैं! और फिर उस पत्थर का मजाक उड़ाते थे उस पत्थर से कहते कि देख तू कितना बदनसीब है लोग तुझे अपने पैरों से कुचलते है और मुझे प्यार देते हैं मै कितना महान हूं मेरे सामने तेरी कोई औकात नहीं है तु कितना मनहूस है ।
Rose used to be very happy seeing this, she used to be proud of how lucky she is that people pluck her flowers and take her fragrance and are happy how much people love her! And then used to make fun of that stone and used to say to that stone that look how unlucky you are, people crush you with their feet and give me love, how great I am, you have no position in front of me, you are so wretched.
पत्थर बेचारा चुपचाप सुन लेता था। एक दिन एक मूर्तिकर उस बगीचे में घूमने आया । घूमते घूमते अचानक गुलाब के फूलों की सुगंध से आकर्षित हो गया और उसके पास जा पहुंचा। वह एक फूल तोड़ना चाहता था लेकिन गुलाब ने घमंड में गुलाब ने अपनी डाली को और ऊपर कर लिया ।
तभी उस मूर्तिकर की निगाहेँ गुलाब की जड़ों के पास पड़े उस पत्थर पर पड़ती हैं उसने कहा अरे वाह यह पत्थर तो बहुत सुंदर है उसने उस पत्थर को उठाया और अपने झोले में डालकर अपने घर चला गया । घर जा कर उसने उस पत्थर से एक सुंदर सी भगवान भोले नाथ की मूर्ति बना दी ।
The poor stone listened silently. One day a sculptor came to visit that garden. While roaming around, suddenly got attracted by the fragrance of rose flowers and approached him. He wanted to pluck a flower, but in pride, the rose raised its branch further.
Then the sculptor's eyes fall on the stone lying near the roots of the rose, he said oh wow this stone is very beautiful, he picked up that stone and put it in his bag and went to his house. After going home, he made a beautiful idol of Lord Bhole Nath out of that stone.
संयोग वस उस बगीचे के मालिक ने उस बगीचे में एक मंदिर का निर्माण करवाया और उस मंदिर में स्थापित करने के लिए उसी पत्थर से बनी हुयी मूर्ति उसे मिली सायद ये भी एक संयोग ही था।
उस मंदिर में पूजा पाठ करने के लिये एक पुजारी जी को रख दिया गया था। पुजारी जी प्रतिदिन सुबह बगीचे से फूल तोड़कर मंदिर में भगवान शिव की पूजा किया करते थे।
Incidentally, the owner of that garden got a temple built in that garden and he got the idol made of the same stone to be installed in that temple, perhaps it was also a coincidence.
A priest was kept in that temple to do the worship. The priest used to worship Lord Shiva in the temple every morning by plucking flowers from the garden.
एक दिन पुजारी जी उसी गुलाब के पेड़ से फूलों को तोड़कर लाये और भगवान शिव जी के चरणों में अर्पित कर दिया ।
भगवान शिव रूपी पत्थर ने उन फूलों को देखा तो पहचान लिया और बीती हुयी बातों को याद करके मुस्कुराने लगे ।
मूर्ति को इस तरह मुस्कुराते हुए देख कर गुलाब के फूल ने कहा क्या बात है प्रभु आप तो बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं।
One day the priest plucked flowers from the same rose tree and offered them at the feet of Lord Shiva.
When the stone of Lord Shiva saw those flowers, he recognized it and started smiling remembering the past.
Seeing the idol smiling like this, the rose flower said what is the matter, Lord, you are looking very happy.
तब मूर्ति ने कहा , तुमने सायद हमें पहचाना नहीं मै वही पत्थर हूँ। जिसे तुम हमेशा तुच्छ और मनहूस कहा करते थे।
आज समय का चक्र देखो कैसे बदल गया, कभी मै तुम्हारे पैरों के पास पड़ा रहता था और आज तुम हमारे पैरों के पास पड़े हो और मेरे पैरों के पास पड़े रहने को भी अपनी खुशनसीबी समझ रहे हो ।
इसलिए कभी भी किसीको अपने से छोटा और कमजोर नहीं समझना चाहिए।
Then the idol said, you may not have recognized us, I am the same stone. Whom you always called frivolous and wretched.
Look how the cycle of time has changed, once I used to lie near your feet and today you are lying near our feet and you are also considering it as your luck to be lying near my feet.
That's why no one should ever be considered smaller and weaker than you.
समय समय की बात है कल तेरा था अब मेरा है।
कुछ पल की काली रात थी फिर से नया सवेरा है।।
Time is a matter of time, yesterday was yours, now is mine.
It was a dark night for a few moments, it's a new dawn again.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर हमारी कहानी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करना न भूलें अथवा हमारे चैनल को follow करें । धन्यवाद।
Please share and follow thanks for watching