श्रीराम दरबार में हनुमान जी ने अपनी छाती क्यों फाड़ डाली?(Why did Hanuman tore his chest in Shri Ram's court?)

जय सीताराम दोस्तों......…
Jai Sitaram friends.........

दोस्तो रामायण में वर्णन हैं की जब श्री राम चंद्र जी लंका पर विजय प्राप्त करके वनवास से वापस आ रहे थे तो उनके साथ  सुग्रीव, विभीषण, हनुमान आदि सभी बड़े महाबली योद्धा आयोध्या आये थे वह सब लोग श्रीराम जी का राज्याभिषेक देखने के लिए आये थे।
Friends, it is described in Ramayana that when Shri Ram Chandra ji was coming back from exile after conquering Lanka, all the great warriors like Sugriva, Vibhishana, Hanuman etc. had come to Ayodhya, they all came to see the coronation of Shri Ram.  .

श्री राम जी के राज्याभिषेक में बड़े बड़े ऋषि, मुनी  और देवी देवता नगर वासियों के वेश में शामिल हुए और कुछ आकाश मंडल से ही अपना अपना आशीर्वाद दिया और दर्शन कर के चले गए।
श्रीराम का राज्याभिषेक बहुत ही धूम धाम से मनाया गया उसके बाद सभी लोग अपने अपने निवास स्थान पर वापस चले गए लेकिन सुग्रीव, हनुमान, विभीषण आदि लोग जो वनवास से उनके साथ आए थे वह लोग वही रूके हुये थे।
In the coronation of Shri Ram ji, great sages, sages and deities attended the disguise of the residents of the city and some gave their blessings from the sky circle itself and left after seeing.
 The coronation of Shri Ram was celebrated with great pomp, after that all the people went back to their respective places, but people like Sugriva, Hanuman, Vibhishana, etc., who had come with them from exile, stayed the same.

दूसरे दिन श्रीराम ज़ी का दरबार जब लगा तो सब लोग आपस में वनवास में हुई सभी घटनाओं पर चर्चा कर रहे थे ।
सभी लोग हनुमान जी से सबसे ज्यादा प्रभावित थे। श्रीराम जी तो हनुमान जी की वीरता और स्वयं के प्रति भक्ति की बार बार प्रशंसा कर रहे थे श्री राम जी ने भरे दरबार में कहा कि हनुमान जी ने हमारी सच्ची भक्ति की है उनके मन में हमारी भक्ति के अलावा और किसी भी वस्तु अथवा धन दौलत का लालच नहीं हैं। इस लिए हनुमान जी हमारे सबसे प्यारे हैं।
On the second day when Shri Ram ji's court was held, everyone was discussing all the incidents in exile among themselves.
 Everyone was most impressed by Hanuman ji.  Shri Ram ji was praising Hanuman ji's valor and devotion to himself time and again.  are not greedy.  That's why Hanuman ji is our dearest.

हनुमान ज़ी की तारीफ सुन कर जहाँ सब लोग खुश थे वहीं बिभीषण जी के मन में ईर्ष्या हो रही थी इसलिए उन्होंने मन में हनुमान जी की परीक्षा लेने का विचार किया और उन्होंने अपने गले से एक सुंदर सी मोतियों की माला निकालकर हनुमानजी को दिया और कहा कि ये श्रीराम जी की ओर से मैं आपको उपहार दे रहा हूं। 
हनुमानजी ने वह माला हाथ में लिया और उलट पलट कर देखने लगे थोड़ी देर ऐसे ही देखते रहे।
While everyone was happy after hearing the praise of Hanuman ji, Bibhishan ji was getting jealous, so he thought of taking Hanuman ji's test in his mind and he took out a beautiful pearl garland from his neck and gave it to Hanuman ji and said  That I am giving you this gift on behalf of Shri Ram ji.
 Hanumanji took that garland in his hand and looked back and looked at it like this for a while.

श्रीराम दरबार में सबकी नजरें हनुमान जी की ओर ही थी थोड़ी देर देखने के बाद उस माला का एक मोती अपने दांतो के नीचे दबाया और उस मोती को तोड़ कर देखने लगे।
देखते ही देखते उस मोतियों की माला का एक एक मोती अपने दांतों से तोड़कर बिखेर दिये ।
In Shri Ram's court, everyone's eyes were on Hanuman ji, after looking for a while, he pressed a pearl of that garland under his teeth and broke that pearl and started seeing it.
 Seeing it, he broke each and every pearl of that pearl garland with his teeth and scattered it.

बिभीषण जी अपने द्वारा दिये गये उस कीमती उपहार को इस प्रकार भरे दरबार में टूटकर बिखरता हुवा देखकर बहुत नाराज हुए उन्होंने हनुमानजी पर क्रोध करते हुए कहा ।
हनुमानजी आपने यह क्या किया इतनी कीमती इस मोतियों की माला को इस प्रकार तोड़ कर फेंक दिया । आपने इस भरे दरबार में हमारा अपमान कर दिया।
Bibhishan ji was very annoyed to see that precious gift given by him being broken and scattered in such a filled court, he said angry at Hanuman ji.
 Hanumanji, what did you do by breaking such a precious pearl garland and throwing it away.  You have insulted us in this full court.

हनुमानजी ने कहा बिभीषण जी नाराज मत हों मै तो बस यह देख रहा था कि खूबसूरत सी दिखने वाली इस माला में कहीं प्रभु श्री राम का नाम भी है या नहीं। बस इसी लिए मै उसे तोड़ कर देख रहा था और मुझे उसमें एक भी जगह श्री राम का नाम नहीं मिला बस इसी लिए मैने उसे तोड़ कर फेंक दिया।
Hanumanji said that Bibhishan ji, do not be angry, I was just looking to see whether there is also the name of Lord Shri Ram in this beautiful looking garland.  That's why I was looking at it by breaking it and I could not find the name of Shri Ram in a single place, that's why I broke it and threw it.

बिभीषण जी ने कहा हनुमानजी इसका मतलब आपके पास जो भी वस्तु है उस पर श्रीराम का नाम लिखा हुआ है?
हाँ अवश्य विभीषण जी ऐसा ही है हनुमानजी ने उत्तर दिया।
बिभीषण जी ने कहा हनुमानजी परन्तु हम लोगों को तो नही दिखाई देता?
Bibhishan ji said Hanuman ji it means whatever you have, the name of Shri Ram is written on it?
 Yes of course Vibhishan ji is like this Hanumanji replied.
 Bibhishan ji said Hanuman ji but we can't see it?

हनुमानजी ने कहा इस संसार में बहुत सी ऐसी वस्तुएं हैं जो होते हुए भी हमें दिखाई नहीं देती परन्तु हम उन्हें महसूस करते हैं और प्रभू श्रीराम जी तो माता सीता जी सहित हमेशा हमारे सीने में बिराजमान रहते हैं उनकी युगल छवि हमेशा हमारे सीने में निवास करती है।
बिभीषण जी तो हनुमानजी को सबके सामने नीचा दिखाना चाहते थे इसलिए उन्होंने मौके का फायदा उठाया और हनुमानजी से कहा । 
Hanuman ji said that there are many such things in this world which we do not see but we feel them and Lord Shri Ram ji always resides in our chest along with Mata Sita ji, their couple image always resides in our chest.  Is.
 Bibhishan ji wanted to humiliate Hanumanji in front of everyone, so he took advantage of the opportunity and told Hanumanji.

हनुमानजी  श्री रामचंद्र जी की छवी माता सीता जी के साथ आपके सीने में निवास करती है ये हम कैसे मान लें इसका क्या प्रमाण है हमें विश्वास नहीं है।
बिभीषण जी आपको प्रमाण चाहिए तो ये देखिये ।
जय श्री राम................

Hanumanji, the image of Shri Ramchandra ji resides in your chest with Mother Sita ji, how can we believe that what is the proof of this, we do not believe.
 Bibhishan ji if you want proof then see this.
 Long live Rama................

देखते ही देखते हनुमानजी ने भगवान् श्री राम का नाम ले कर अपने दोनों हाथों से अपना सीना फाड़ दिया । हनुमान जी के सीने में श्रीराम और माता सीता जी की तस्वीर साफ साफ दिखाई दे रही थी और श्रीराम का नाम तो मानो उनका सारा शरीर श्रीराम के नाम से ही बनाया गया हो उनके शरीर से जैसे कोई श्रीराम नाम की रोशनी निकल रही गई
Seeing this, Hanuman ji took the name of Lord Shri Ram and tore his chest with both his hands.  The picture of Shri Ram and Mother Sita was clearly visible in the chest of Hanuman ji and the name of Shri Ram was made as if his whole body was made in the name of Shri Ram, as if a light of Shri Ram's name was emanating from his body.

यह नजारा श्री राम दरबार में उपस्थित सभी लोगों ने देखा और जय श्री राम..... जय श्री राम.. …जय हनुमान.... आदि जयकारों से पुरा दरबार गूँज उठा । बिभीषण जी भी श्री हनुमानजी की भक्ति के आगे नतमस्तक हो गये और श्रीराम नाम का जय कारा लगाते हुए हनुमानजी से क्षमा मांगी ।
और इस प्रकार यह कहानी यहीं पर समाप्त होती है।
जय जय सियाराम...............
This sight was seen by all the people present in Shri Ram's court and the whole court reverberated with cheers like Jai Shri Ram….Jai Shri Ram….Jai Hanuman….  Bibhishan ji also bowed down before the devotion of Shri Hanumanji and asked for forgiveness from Hanumanji by imposing Jai Kara named Shri Ram.
 And thus the story ends here.
 Jai Jai Siyaram...............
धन्यवाद। कृपया शेयर करें और फॉलो करें देखने के लिए धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ का कर्ज़

फूल का अहंकार ( the flowers ego )

माता सीता जी के जन्म की कथा ( Story of Mother Sita's Birth )