माँ का कर्ज़

एक छोटे से परिवार में तीन लोग रहते थे । एक माँ उसका बेटा और बहु सब लोग बहुत ही खुश थे बेटा जॉब करता था । प्राइवेट कंपनी थी लेकिन सेलेरी इतनी थी कि उसके परिवार का गुजारा अच्छे से हो जाता था । लड़का अपनी माँ और पत्नी दोनों को ही बहुत प्यार करता था । वह अपनी माँ को वो सभी खुशियाँ देना चाहता था। जो उसके बस में था इसलिए एक उसने अपनी माँ से पूछा, "माँ लोग कहते हैं की माँ का कर्ज़् कोई कभी नहीं उतार सकता?" तो माँ ने कहा, सही बात है माँ बाप का कर्ज़ कोई कभी नहीं उतार सकता। बेटा बोला, लेकिन माँ मै आपका कर्ज़ उतारना चाहता हूँ। माँ बोली, बेटा जिद मत कर तुझसे नहीं हो पायेगा। लेकिन बेटा नहीं माना, वह बोला माँ आप बस इतना बताओ कि मुझे करना क्या है। जब माँ को लगा कि यह नहीं मानेगा तो उन्होंने कहा ठीक है। मैने तुझे जो अपने पेट में रखा था उसके लिए मै यह नहीं कहूँगी चलो तुम भी अपने पेट में दो किलो का पत्थर बांध कर नव महीने तक घूमते रहो । तुम्हे केवल एक वर्ष तक मेरे साथ बिना किसी सवाल के जैसा मै कहूं वैसा ही करना होगा और मेरे बिस्तर पर ही सोना होगा । लड़का बोला बस केवल एक साल ही सोना है न । माँ न...