मन में विश्वास हो तो भगवान भी साथ देते है(If you have faith in your mind, then God also supports you.)

 भक्त और भगवान(devotee and God)
आज से लगभग सत्तर वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के रामपुर गांव में कुछ ब्राह्मण रहते थे,
  वह सब आर्थिक रूप से गरीब थे, और खेती किसानी कर के अपना गुजारा कर रहे थे।
About seventy years ago, some Brahmins lived in Rampur village of Uttar Pradesh, all of them were financially poor, and were doing their livelihood by farming.

  उसी गांव में एक श्री राम जी का बहुत पुराना मंदिर था। उसमें उसी गांव के शिव राम पाण्डेय जी पुजारी थे।
There was a very old temple of Shri Ram ji in the same village. In it Shiv Ram Pandey ji of the same village was the priest.
 जो नित्य प्रति दिन शंख और घण्टे की ध्वनी के साथ श्री राम जी की आरती किया करते थे..
Those who used to perform aarti of Shri Ram ji with the sound of conch shell and bell every day.
  इस गांव के सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहते थे और एक दूसरे का बहुत आदर करते थे।
     गरीब होते हुए भी यहां के लोगों की जिंदगी खुशहाल थी।
एक दिन एक व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में इस गांव से होते हुए कहीं जा रहा था।
All the people of this village lived together and respected each other very much. Despite being poor, the life of the people here was happy. One day a merchant was going somewhere through this village in connection with his business.

  दोपहर का समय था और धूप बहुत तेज थी वह बहुत थका हुआ था।
It was noon and the sun was very strong he was very tired.

इसलिए वह उसी गांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे कुंए के पास आकर बैठ गया और आराम करने लगा।
So he came and sat near a well under a peepal tree in the same village and started taking rest.

 जब गांव के लोगों ने देखा तो उसके पास आकर बैठ गए ।
लोगों ने उसे पानी पिलाया शरबत पिलाया।अपने स्वभाव के अनुसार लोगों ने उसे पूरा आदर और सम्मान दिया।
  गांव के लोगों की सरलता को देख कर व्यापारी के मन में विचार आया कि क्यों ना अपने व्यापार की शुरुवात इसी गांव से की जाय।
फिर क्या था उसने लोगों को इकट्ठा किया और अपनी बातों के जाल में फंसाना शुरू कर दिया।
      देखते ही देखते कुछ ही दिनों में इस गांव के सारे लोग इस व्यापारी के कर्जदार हो गए।
अब व्यापारी अपना व्यापार आसपास के गांवों में भी फैलाने लगा।
When the people of the village saw them, they came and sat beside him. People gave him water and made him drink syrup. According to his nature, people gave him full respect and respect. Seeing the simplicity of the people of the village, a thought came in the mind of the businessman that why not start his business from this village. What was it then, he gathered the people and started trapping them in the web of his words. Within a few days, all the people of this village became indebted to this trader. Now the merchant started spreading his business to the surrounding villages also.

भोले भाले गांव वाले बर्बाद हो गए और व्यापारी बहुत बड़ा सेठ बन गया। अब वह सेठ जी के नाम से मशहूर हो गया।
The innocent villagers were ruined and the merchant became a very big Seth. Now he became famous as Seth ji.

लोग अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सेठ जी के पास चले आते थे।और सेठ उनसे पैसों के बदले या अनाज लेता था या कोई काम करवाया करता था। उसके दिल में इंसानियत जैसी कोई बात नहीं थी
वह बात बात पर लोगों के ऊपर भड़क जाता था।गांव के लोग उससे डरने लगे थे वह प्रतिदिन किसी न किसी बात पर गांव वालों पर बरसता रहता था।
गांव में पहले जैसा कुछ नहीं रह गया। सारी खुशियां सरसा भाईचारा खत्म हो गया। लोग उसके द्वारा दिए गए कर्ज में डूब गए थे इसलिए कुछ कह भी नहीं सकते थे।
People used to come to Seth ji to fulfill their petty needs. And Seth used to take grain or grain from him or get some work done from him. There was no such thing as humanity in his heart, he used to get angry on people on this matter. The people of the village were afraid of him. Nothing remained in the village as before. All the happiness and brotherhood came to an end. People were drowned in the debt given by him, so could not even say anything.

धीरे धीरे उसका जुल्म बढता जा रहा था और अब उसे श्री राम जी के मंदिर में बजने वाले घण्टे और शंख से भी परेशानी होने लगी।
Gradually his oppression was increasing and now he started having trouble with the bells and conch shells ringing in Shri Ram's temple.

क्योंकि उसका काम ज्यादा बढ़ जाने की वजह से वह रात में देर से सोता था और सवेरे देर से उठता था। मंदिर में बजने वाले घण्टे और शंख की वजह से उसकी नींद खराब होती थी इसलिए वह रोज पुजारी जी को डराया धमकाया करता था। परन्तु पुजारी जी उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते थे और रोज की तरह अपना पूजा अर्चना किया करते थे।
एक दिन उससे नही रहा गया और वह सवेरे जल्दी ही सोकर उठ गया और आरती होने से पहले ही मंदिर में पहुंच गया। सोचा आज तो कुछ न कुछ निपटारा कर के ही रहना है अगर पुजारी आरती करने से नहीं मानेगा तो मंदिर ही बंद करवा दूंगा।इधर  सेठ मन में विचार कर ही रहा था उधर पुजारी जी हाथ में पूजा की सामग्री लिए आते हुए दिखाई दिए।
पुजारी जी को आता देख कर सेठ तुरन्त मंदिर के दरवाजे पर खड़ा हो गया और पुजारी जी को मंदिर में जाने से रोक दिया।
अचानक यह सब देख पुजारी जी थोड़ा डर गए, और सोचने लगे कि अब क्या होगा।
पुजारी जी ने अपने आप को संभाला और हिम्मत जुटा कर सेठ से बोले क्या बात है तुमने हमारा रास्ता क्यों रोका।
Because due to the increased workload, he used to sleep late in the night and wake up late in the morning. Due to the ringing of the bell and conch shell in the temple, his sleep was disturbed, so he used to intimidate the priest every day. But the priest did not pay heed to his words and used to offer his worship as usual. One day he did not live with him and he woke up early in the morning and reached the temple even before the aarti took place. Thought that today I have to settle something or the other, if the priest does not agree to the aarti, then I will get the temple closed. Seeing the priest coming, Seth immediately stood at the door of the temple and stopped the priest from entering the temple. Suddenly seeing all this, the priest got a little scared, and started thinking what would happen now. The priest took care of himself and gathered courage and said to Seth, what is the matter, why did you block our path.

सेठ बोला आज से मंदिर बंद रहेगा यहां पर कोई पूजा पाठ नही होगी।
Seth said that from today the temple will be closed, there will be no worship recitation here.

जो भी इस मंदिर में जाएगा उसका हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा तुम लोगों ने नींद हराम कर दिया है। पुजारी जी ने कहा तुम कौन होते हो हमें रोकने वाले पूजा पाठ करना हमारा धर्म है और हम अपना धर्म निभाएंगे।
Whoever goes to this temple, his arms and legs will be broken, you have made sleepless people. The priest said who are you, it is our religion to recite the worship that stops us and we will follow our religion.

सेठ बोला इस तरह रोज सवेरे मंदिर में जाकर शंख और घंटा बजाने से भगवान तुम्हारा पेट भर देंगे?
जरूर भर देंगे पुजारी जी ने कहा अगर भगवान किसी को खाना खिलाना चाहेंगे तो वह उसे मार कर भी खिलाएंगे।
यह सुनते ही सेठ को और गुस्सा आ गया वह बोला देखता हूं आज तुम्हारा भगवान हमें कैसे खाना खिलाते है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आज के बाद ये मंदिर हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा बोलो मंजूर है पुजारी जी ने भगवान श्री राम को याद किया और मंजूरी दे दी।सेठ ने गांव के लोगों को बुलाया और सबके सामने बात पक्की हो गई।
Seth said in this way, by going to the temple every morning and playing the conch shell and bell, God will surely fill your stomach. On hearing this, Seth got more angry and said, I see how your God feeds us today. If this does not happen, then after today this temple will be closed forever, say it is approved, the priest remembered Lord Shri Ram and approved it. Seth called the people of the village and the matter was confirmed in front of everyone.

सेठ वहां से वापस अपने घर गया स्नान किया और जंगल की ओर यह सोचते  हुए निकल गया कि आज मैं घर ही नहीं रहूंगा तो भगवान हमें कैसे खाना खिलाएंगे यही सोचते हुए वह बीच जंगल में जाकर एक पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया।
इधर पुजारी जी मंदिर में जाकर रोज की तरह पूजा आरती किए और चले गए।
Seth went back to his house from there, took a bath and went towards the forest thinking that today I will not be at home, so thinking how God will feed us, he went to the middle of the forest and sat on a tree. Here the priest went to the temple and performed the worship aarti as usual and left.

सेठ को पेड़ पर बैठे बैठे दोपहर हो गई। धूप भी काफी तेज थी सेठ सोच रहा था चलो आधा दिन बीत ही  गया है आधा दिन और बाकी रह गया है उसके बाद रोज रोज का झगड़ा ही खत्म हो जाएगा। थोड़ी ही देर बाद एक राहगीर हाथ में छोटा  सा गट्ठर लिए हुए आया और उसी पेड़ के नीचे आराम करने लगा।ठंडी हवा चल रही थी जिससे उसे नींद आ गई और वह सो गया। करीब दो घंटे बाद जब वह नींद से जागा तो तुरंत वहां से चला गया और अपना गट्ठर वहीं भूल गया।धीरे धीरे शाम हो रही थी।
It was noon for Seth sitting on the tree. The sun was also very strong, Seth was thinking that half a day has passed, half a day is left and after that the daily quarrel will end. After a while a passerby came with a small bundle in his hand and started resting under the same tree. The cold wind was blowing which made him sleepy and he fell asleep. After about two hours when he woke up from his sleep, he immediately left from there and forgot his bundle there. Slowly evening was coming.
 कुछ देर बाद डाकुओं का एक गिरोह उधर से गुजर रहा था उनकी नजर पेड़ के नीचे पड़े उस गट्ठर पर पड़ी तो वह सब वहां चले गए।
After some time a gang of bandits was passing by, when their eyes fell on the bundle lying under the tree, they all went there.
गट्ठर को खोल कर देखा तो उसमें कुछ रोटियां और आम का अचार और चटनी रखा हुआ था। सब खाने ही वाले थे तभी उनके सरदार ने उन्हें रोक दिया।एक डाकू बोला क्या बात है कोई राहगीर भूल गया होगा खा लेते हैं? सरदार बोला माना कि कोई राहगीर भूल गया होगा। फिर भी हमें जांच कर लेना चाहिए कहीं इसमें जहर तो नहीं मिला हुआ है? ढूंढो कहीं कोई छिपा तो नहीं है।
When I opened the bundle, I saw some rotis and mango pickle and chutney were kept in it. When everyone was decided about to eat, their chief stopped them. A dacoit said, what is the matter, some passerby must have forgotten, they eat, Sardar said that some passerby must have forgotten. Still, we should check whether there is poison mixed in it, find if there is any hidden somewhere.

पेड़ पर बैठे बैठे सेठ यह सब देख रहा था। सभी डाकू इधर उधर ढूंढने लगे। अचानक एक डाकू की नजर पेड़ पर बैठे हुए सेठ के ऊपर पड़ गई उसने सरदार को तुरंत बता दिया पेड़ पर बैठे हुए सेठ को देख कर सरदार के मन में जो शंका थी वह अब गहरी हो गई।
Sitting on the tree, Seth was watching all this. All the robbers started looking here and there. Suddenly a robber's eyes fell on Seth sitting on the tree, he immediately told the Sardar, seeing Seth sitting on the tree, the doubts that the Sardar had in his mind became deep now.

अब सेठ समझ चुका था कि उसके साथ क्या होने वाला है।
सरदार ने सेठ को पेड़ से नीचे उतरने को कहा। सेठ बोला मैं नीचे नहीं आऊंगा। डाकूओं ने जबरदस्ती सेठ को नीचे उतारा। सरदार ने सेठ को खाना खाने के लिए कहा सेठ बोला मैं नहीं खाऊंगा डाकूओं के बार बार कहने के बाद भी सेठ खाना नहीं खा रहा था जिससे डाकूओं को यकीन हो गया कि खाने में इसने जहर मिलाया हुआ है।सभी डाकूओं ने सेठ को मार मार कर सारा खाना खिला दिया और वहां से चले गए।
Now Seth knew what was going to happen to him. Sardar asked Seth to get down from the tree. Seth said I will not come down. The robbers forcefully brought down Seth. Sardar asked Seth to eat food, Seth said that I will not eat, even after repeatedly telling the robbers, Seth was not eating food, due to which the robbers were convinced that it was poisoned in the food. All the robbers killed Seth. He fed them all the food and left from there.
अब सेठ को पुजारी जी की बातें याद आ रही थी कि भगवान अगर किसी को खाना खिलाना चाहें तो मार कर भी खिलाते हैं।
सेठ रोता हुआ वापस अपने गांव आया और पुजारी जी के पैरों में गिर पड़ा और माफी मांगने लगा। पुजारी जी तथा गांव वाले सेठ को ऐसा करते हुए देख कर बहुत खुश हुए और उसे माफ कर दिया।
उस दिन के बाद सेठ पुजारी जी का चेला बन गया और अपने व्यापार के साथ साथ पूजा पाठ भी करने लगा।
Now Seth was remembering the words of the priest that if God wants to feed someone, he also kills them and feeds them. Seth came back to his village crying and fell at the feet of the priest and started apologizing. The priest and the villagers were very happy to see Seth doing this and forgave him. After that day, Seth became the disciple of the priest and started worshiping along with his business.

  हमारी कहानी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें जिससे हमें इस तरह की और कहानीयों  को लिखने की प्रेरणा मिलती है 
How did you like our story, definitely write in the comment box, which inspires us to write more such stories.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ का कर्ज़

फूल का अहंकार ( the flowers ego )

माता सीता जी के जन्म की कथा ( Story of Mother Sita's Birth )