साधू और वैश्या(monk and prostitute)
एक गांव में एक महात्मा रहते थे वह गांव के ही एक शिव मंदिर में शिव ज़ी की पूजा किया करते थे ।
गांव के बाहर कुछ ही दूरी पर उनकी कुटिया थी और कुटिया के ठीक सामने एक वैश्या का घर था।
A Mahatma lived in a village, he used to worship Lord Shiva in a Shiva temple in the village itself.
He had a hut at some distance outside the village and just in front of the hut was a prostitute's house.
वैसे उसका पेशा तो वैश्या का था लेकिन वह मन से शंकर भगवान की भक्त थी इसलिए प्रतिदिन अपने कार्य की सुरुवात से पहले प्रार्थना करती थी और अपने सभी अच्छे बुरे कार्यों को भगवान को समर्पित कर दिया करती थी।
दूसरी तरफ महात्मा जी प्रतिदिन सुबह स्नान करके मंदिर जाते थे और पूजा पाठ कारवाते थे थोड़ी देर प्रभु का भजन होता था और फिर अपनी कुटिया पर वापस आ जाया करते थे।
Although her profession was that of a prostitute, but she was a devotee of Lord Shankar by heart, so she used to pray every day before starting her work and dedicate all her good and bad deeds to God.
On the other hand, Mahatma ji used to take bath every morning and go to the temple and get the worship done for a while, used to worship the Lord for a while and then used to come back to his hut.
महात्मा जी की कुटिया पर भी लोगों का आना जाना लगा रहता था इसलिए कुटिया पर भाव, भजन और प्रवचन होता रहता था और लोग आते जाते रहते थे। परन्तु महात्मा जी का ध्यान हमेशा वैश्या के घर पर लगा रहता था। वह देखते रहते थे कि वैश्या के घर में कितने लोग आते हैं।
People used to come and go at Mahatma ji's hut, so there used to be sentiments, bhajans and discourses on the hut and people used to come and go. But Mahatma ji's attention was always on the prostitute's house. He used to see how many people come to the prostitute's house.
वैसे महात्मा जी के मन में कोई गलत विचार नहीं थे पर वह उस वैश्या को हीन भावना (घृणा) की नजरों से देखते थे।
वैश्या के पास जितने ग्राहक आते थे महात्मा जी उतने पत्थर उठाकर जमा कर लेते थे। महात्मा जी का ये प्रतिदिन का नियम हो गया था। धीरे धीरे समय निकलता गया और काफी दिनों तक ऐसा ही चलता रहा।
और फिर एक वैश्या की मृत्यू हो गयी और वह स्वर्ग को चली गयी।
Although Mahatma ji did not have any wrong thoughts in his mind, but he used to look at that prostitute with the eyes of inferiority (hatred).
Mahatma ji used to collect as many stones as he used to come to the prostitute. This had become the daily rule of Mahatma ji. Time passed slowly and it continued like this for many days.
And then a prostitute died and she went to heaven.
तब जा कर महात्मा जी के मन को शांती मिली और पूजा पाठ और भजन में भी मन लगाने लगा लेकिन तब तक महात्मा जी भी काफी बूढ़े हो गये थे और कुछ दिनों बाद उनका भी स्वर्ग वास हो गया।
After that, Mahatma ji's mind got peace and started to devote his mind to worship and hymns, but by then Mahatma ji had also become very old and after a few days he too had been in heaven.
स्वर्ग में महात्मा जी को एक दिव्य महिला की सेवा में लगाया गया जो एक सोने के सिंहासन पर बैठी हुई थी जिसमें हीरे मोती आदि लगे हुए थे। वह महिला देखने में किसी देवी जैसी लग रही थी।
In heaven, Mahatma ji was put in the service of a divine lady who was sitting on a golden throne with diamonds, pearls etc. The woman looked like a goddess.
महात्मा जी सोच ही रहे थे कि तब तक महिला ने कहा अरे महात्मा जी क्या सोच रहे हैं। आप ने हमें पहचाना नहीं क्या?
महात्मा जी ने कहा नहीं।
महिला , आप के कुटिया के सामने जो घर था।
इतना सुनते ही महात्मा जी ने उसे पहचान लिया।और सोच में पड़ गये कि एक वैश्या को स्वर्ग कैसे प्राप्त हो सकता है और फिर स्वर्ग में भी सबसे बड़ा स्थान और उसकी सेवा में मुझे भेजा गया । महात्मा जी को कुछ भी समझ में नही आ रहा था।
Mahatma ji was thinking that till then the woman said what is Mahatma ji thinking. Don't you recognize us?
Mahatma ji said no.
Woman, the house in front of your hut.
On hearing this, Mahatma ji recognized him. And got into thinking that how can a prostitute get to heaven and then I was sent to the highest place in heaven and in his service. Mahatma ji could not understand anything.
वह भगवान के पास गये और पूछा ," प्रभु मैने अपना पूरा जीवन पूजा पाठ किया भजन किया लेकिन उस वैश्या ने ऐसा क्या किया जिससे उसे स्वर्ग में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त हुआ और उसकी सेवा के लिए मुझे रखा गया"
He went to the Lord and asked, "Lord, I have worshiped my whole life and worshiped, but what did that prostitute do that made her the highest place in heaven and I was kept to serve her"
भगवान ने महात्मा जी को बताया ,वह वैश्या थी देह व्यापार उसका पेशा(कारोबार) था। और वह इस कार्य को पुरी ईमानदारी के साथ कर रही थी । क्या सही है और क्या गलत हैं यह सब कुछ वह ईस्वर अर्थात मुझे समर्पित कर देती थी।
और दूसरी तरफ तुम अपने कार्य जो कि पूजा, पाठ ,प्रवचन, भजन आदि करना है जिसे तुम मन से नहीं कर रहे थे ।
God told Mahatma ji, she was a prostitute, prostitution was her profession. And she was doing this work with utmost sincerity. She used to dedicate everything to what is right and what is wrong, that is, to me.
And on the other hand you have to do your work which is worship, recitation, discourse, bhajan etc. which you were not doing with your mind.
तुम्हारा मन उस वैश्या के घर की तरफ लगा रहता था और तुम उसके ग्राहकों की गिनती किया करते थे ।
इसलिए तुम्हारे द्वारा किये गए सभी पुण्य कार्य का फल उस वैश्या को प्राप्त हो गये ।
और कुछ पुण्य कार्य उस वैश्या ने स्वयं किये थे इसीलिए उस वैश्या को स्वर्ग में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त हुआ है।
महात्मा ने फिर पूंछा, मेरे द्वारा किये गए सारे पुण्य कार्य का फल जब उस वैश्या को मिल गया तो मुझे स्वर्ग की प्राप्ती क्यों हुई।
Your mind was fixed on the prostitute's house and you used to count her customers.
That's why the prostitute got the fruits of all the virtuous deeds done by you.
And some virtuous work was done by that prostitute herself, that's why that prostitute has got the highest place in heaven.
The Mahatma again asked, when that prostitute got the result of all the virtuous work done by me, then why did I get heaven.
तब भगवान ने बताया कि जब वैश्या की मृत्यू हो गयी उसके जो तुमने पूजा पाठ किया और पुण्य कार्य किया उसी के फलस्वरूप तुम्हे स्वर्ग की प्राप्ति हुई है।
भगवान के इतना समझाने के बाद महात्मा जी को संतुस्टि मिली और उनका मन शांत हुआ।
Then God told that after the death of the prostitute, you have attained heaven as a result of the worship you did and the virtuous work.
After God's explanation, Mahatma ji got satisfaction and his mind became calm.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर हमारी कहानी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करना न भूलें अथवा हमारे चैनल को follow करें । धन्यवाद।
Please share and follow thanks for watching