श्रीराम जी की बहन कौन थी (who was the sister of Shri Ram ji )



भगवान श्री राम जी की एक बहन भी थीं यह बात अभी तक बहुत लोगों को नहीं मालूम है।
लेकिन वेदों, पुराणों में भी इसका वर्णन कहीं कहीं ही मिलता है और उनसे जुड़ी हुयी कई तरह की कहानियाँ भी प्रचलित हैं। कुछ लोगों ने अपने तर्क से कई प्रकार की कहानियां लिखी हुई हैं उन कहानियों में सबसे ज्यादा विश्वास करने योग्य जो है और जिसका प्रमाण धार्मिक पुस्तकों में भी मिलता है वह यह है ।
Many people still do not know that Lord Shri Ram had a sister too.
 But its description is found somewhere in the Vedas, Puranas also and many types of stories related to them are also prevalent.  Some people have written many types of stories with their logic, which is the most believable among those stories and whose proof is also found in religious books.
श्रवण कुमार जी के स्वर्गवास के बाद जब राजा दशरथ जी शांतनु और ज्ञानवती के पास पहुंचे तो चुपचाप खड़े हो गये।उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या कहें ।
शांतनू जी को राजा दशरथ जी की आहट पता चल गई थी उन्हें पता चल गया था कि आने वाला व्यक्ति उनका पुत्र नहीं बल्कि कोई अजनबी है।
After the death of Shravan Kumar ji, when King Dashrath ji reached Shantanu and Gyanvati, he stood silently. He did not understand what to say.
 Shantanu ji had come to know about the sound of King Dashrath ji, he came to know that the person coming was not his son but a stranger.

उन्होने पूछा,  हे आगंतुक आप कौन हैं हमारा पुत्र कहाँ है।
राजा दशरथ जी कुछ बोल नहीं पाये , लेकिन इस बार श्रवण कुमार की माता जी ने जोर देकर पूछा तो उन्होंने डरते हुए कहा कि श्रवण कुमार जी ने आप लोगों के लिए जल भेजा है कृपया आप लोग जल पी लीजिये ।
लेकिन दोनों अंधी अंधा ने यह कहकर मना कर दिया कि हम तो केवल अपने पुत्र के हाथ से ही जल पिएंगे।
तब मजबूर होकर दशरथ जी ने सारी घटना उनके सामने कह सुनाई ।
He asked, O visitor, who are you, where is our son.
 King Dashrath ji could not say anything, but this time when Shravan Kumar's mother insisted on asking, she feared that Shravan Kumar ji has sent water for you people, please drink water.
 But both the blind blind people refused saying that we will drink water only from the hand of our son.
 Then Dasaratha was forced to narrate the whole incident in front of him.

अपने पुत्र की मृत्यु की खबर सुनकर दोनों तड़प उठे और जोर जोर से रोने लगे।
शांतनु जी ने रोते हुए कहा हे अयोध्या नरेश तुम्हारी वजह से हमारे प्रिय पुत्र श्रवण कुमार की मृत्यु हुयी है इसलिए हम तुम्हें शाप देते हैं कि जिस तरह हम लोग पुत्र वियोग में तड़प रहे हैं
उसी प्रकार तुम भी अपने प्रिय पुत्र के वियोग में तड़प तड़प कर मृत्यु को प्राप्त होगे ।
Hearing the news of their son's death, both of them were in agony and started crying loudly.
 Shantanu ji said crying, O King of Ayodhya, because of you our dear son Shravan Kumar has died, so we curse you that the way we are suffering in son's separation.
 In the same way you too will die in agony due to the separation of your beloved son.

और फिर शांतनु जी ने पुत्र वियोग में अपने प्राण त्याग दिये ।
तत्पश्चात ज्ञानवती ने अपने आप को संभालते हुए कहा राजन आप ज्यादा दुःखी न हो हमारे पति ने पुत्र वियोग मे आपको शाप अवश्य दे दिया है परन्तु ये तो विधाता ने पहले ही सुनिश्चित कर दिया था कि हमारे पुत्र की आयु बहुत कम होगी । इसलिए आप से मेरी एक प्रार्थना है।
And then Shantanu ji gave up his life in the separation of his son.
 After that, Gyanvati took care of herself and said, Rajan, don't be too sad, our husband has definitely cursed you in the separation of the son, but the creator had already made sure that the age of our son will be very short.  So I have a prayer for you.

राजा दशरथ जी ने कहा कहिये , तब ज्ञानमती जी ने बताया कि मेरी एक पुत्री है शांता जो घर पर अकेली है हम लोगो की मृत्यु के पश्चात उसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं है।
कृपया आप उसे अपने साथ ले कर जाएँ और उसकी परवरिश करना मुझे वचन दीजिये राजन जिससे मैं निश्चिन्त होकर अपने प्राण त्याग सकूं।
King Dashrath ji said, then Gyanmati ji told that I have a daughter Shanta who is alone at home, after the death of us there is no one to look after her.
 Please take him with you and promise me to take care of him, Rajan, so that I can give up my life with confidence.

राजा दशरथ जी ने भारी मन से ज्ञानवती जी को वचन दिया और फिर ज्ञानवती जी ने भी अपने प्राण त्याग दिये।
उसके बाद राजा दशरथ जी उसी जंगल मे तीनों का अंतिम संस्कार किया और श्रवण कुमार जी के गांव में जाकर उनकी बहन शांता को अपने साथ ले आये। और उन्ही को लोग श्रीराम जी की बहन के रूप में जानते हैं।
King Dashrath ji made a promise to Gyanvati ji with a heavy heart and then Gyanvati ji also gave up her life.
 After that King Dashrath ji performed the last rites of all three in the same forest and went to the village of Shravan Kumar ji and brought his sister Shanta with him.  And people know her as the sister of Shri Ram.
दोस्तों ये कहानी अगर आपको अच्छी लगी हो, या फिर कोई कमी रह गई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर लिखें। धन्यवाद। Please share and follow thanks for watching

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ का कर्ज़

फूल का अहंकार ( the flowers ego )

माता सीता जी के जन्म की कथा ( Story of Mother Sita's Birth )