संदेश

Story लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीराम जी की बहन कौन थी (who was the sister of Shri Ram ji )

चित्र
भगवान श्री राम जी की एक बहन भी थीं यह बात अभी तक बहुत लोगों को नहीं मालूम है। लेकिन वेदों, पुराणों में भी इसका वर्णन कहीं कहीं ही मिलता है और उनसे जुड़ी हुयी कई तरह की कहानियाँ भी प्रचलित हैं। कुछ लोगों ने अपने तर्क से कई प्रकार की कहानियां लिखी हुई हैं उन कहानियों में सबसे ज्यादा विश्वास करने योग्य जो है और जिसका प्रमाण धार्मिक पुस्तकों में भी मिलता है वह यह है । Many people still do not know that Lord Shri Ram had a sister too.  But its description is found somewhere in the Vedas, Puranas also and many types of stories related to them are also prevalent.  Some people have written many types of stories with their logic, which is the most believable among those stories and whose proof is also found in religious books. श्रवण कुमार जी के स्वर्गवास के बाद जब राजा दशरथ जी शांतनु और ज्ञानवती के पास पहुंचे तो चुपचाप खड़े हो गये।उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या कहें । शांतनू जी को राजा दशरथ जी की आहट पता चल गई थी उन्हें पता चल गया था कि आने वाला व्यक्ति उनका पुत्र नहीं बल्कि कोई अजनबी ह...

चालाक बहू ( clever daughter-in-law )

चित्र
एक ऐसी बहू जिसने अपनी चतुराई से पूरे परिवार को परेशान किया और एक ऐसी बहू जिसने  अपनी समझदारी से फिर से पूरे परिवार को एकजुट कर दिया A daughter-in-law who troubled the whole family with her cleverness and a daughter-in-law who  Reunited the whole family with his wisdom. एक गरीब आदमी था और उसके दो लड़के थे। वह आदमी अपने गांव में खेती किसानी करके अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करता था।  धीरे धीरे उसका बड़ा लड़का जब शादी के योग्य हो गया तो उस गरीब आदमी ने किसी तरह उसकी शादी कर के एक सुंदर सी बहू घर लाया ।  There was a poor man and he had two boys.  The man used to take care of himself and his family by doing farming in his village.  Gradually, when his elder son became eligible for marriage, that poor man somehow married him and brought a beautiful daughter-in-law home. घर में सब लोग बहुत खुश थे। बहू ने आते ही घर की सारी जिम्मेदारी संभाल लिया । घर का हर काम वह बहुत ही अच्छे ढंग से किया करती थी। घर के किसी भी मामले को वह बहुत ही चालाकी एवं सूझ बुझ से निपटा लिया ...

कौवे की कहानी (the crow story )

चित्र
रामायण के धार्मिक एवं पवित्र ग्रंथ रामायण के एक प्रसंग के अनुसार श्रीराम चन्द्र जी अपने वनवास के एक दिन माता सीता के साथ एक पुष्प वाटिका में बैठे थे। श्री राम जी ने कुछ पुष्प तोड़कर एक सुंदर पुष्पों का हार बनवाया और अपने हाथों से माता सीता जी को पहनाया।  इसी प्रकार अनेक प्रकार के पुष्पों के आभूषण श्री राम जी ने सीता माता को धारण किए थे, वैसे ही माता सीता जी तो सुंदर थीं लेकिन इन फूलों के आभूषणों ने अपने पुष्पों के आभूषणों में चार चांद लगा दिए। हिंदू धार्मिक और पवित्र ग्रंथ रामायण में एक घटना के अनुसार, श्री राम चंद्र जी अपने वनवास के दौरान एक दिन माता सीता के साथ फूलों के बगीचे में बैठे थे।  श्री राम जी ने कुछ फूल तोड़कर एक सुन्दर फूलों का हार बनाया और अपने हाथों से माता सीता जी को पहनाया।  इसी प्रकार श्री राम जी ने अनेक प्रकार के फूलों के आभूषण बनाकर सीता माता को पहनाए, यद्यपि माता सीता सुन्दर थीं, परन्तु इन फूलों के आभूषणों ने उनकी सुन्दरता में चार चांद लगा दिए। पत्थर की कीमत या अन्य ऐसी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें उसी समय आकाश मार्ग से देवताओं ...

बचपन की शरारत और भूत का डर (Childhood mischief and fear of ghosts )

चित्र
दोस्तों ये कहानी शुरुवात में थोड़ा उबाऊ जरूर लगेगी, लेकिन अन्त तक आप पढ़ोगे तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाओगे, ये मेरा दावा है। ये कहानी मनोरंजन के साथ साथ हमें एक सीख भी देती है तो इस कहानी को पढ़ें और अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। Friends, this story will definitely seem a bit boring in the beginning, but if you read till the end, you will be laughing and laughing, this is my claim.  This story gives us a lesson along with entertainment, so read this story and if you like it, then definitely share it. हमारी कहानी भारत के एक छोटे से गांव डफल पुर की है। Our story is of a small village in India, Daffalpur. इस गांव में सभी लोग खेती किसानी किया करते थे। और गांव के सभी लोग आपस मे मिलजुलकर प्रेम से जीवन यापन करते थे। गांव में श्यामू नाम का किसान था उसका एक ही लड़का था उसका नाम गोपीचंद था पर उसे लोग प्यार से गोपू कहकर बुलाते थे। All the people in this village used to do farming.  And all the people of the village used to live their life together with love.  There was a...