राजा दशरथ जी ने श्रवण कुमार जी को क्यों मार दिया(Why did King Dashrath kill Shravan Kumar?)
एक बार अयोध्या नगर में शेरों का आतंक बढ़ गया तो नगर के निवासियों ने अयोध्या के राजा दशरथ जी के पास अपनी परेशानी बताई कि रात में शेर उनके जानवरों को मारकर खा जाता है।
Once the terror of lions increased in the city of Ayodhya, the residents of the city told their problem to King Dasharatha of Ayodhya that the lion kills and eats their animals at night.
राजा दशरथ जी उनके साथ गये ।
उधर श्रवण कुमार अपने अंधे माता पिता की इच्छा पूर्ण करने के लिये उन्हें सभी तीर्थों की परिक्रमा करवाने कंधे पर लेकर निकले थे। उसी दौरान रात हो जाने की वजह से श्रवण कुमार अयोध्या नगर के एक जंगल में तमसा नदी के तट पर ठहर गये।
King Dasharatha went with them.
On the other hand, to fulfill the wishes of his blind parents, Shravan Kumar had taken them on his shoulder to circumambulate all the pilgrimages. At the same time, as it was night, Shravan Kumar stayed in a forest in Ayodhya city on the banks of river Tamasa.
उधर राजा दशरथ जी नगर वासियों को साथ लेकर उस शेर के शिकार के लिए उसी जंगल में गये हुए थे।
सुबह होने ही वाली थी कि अचानक श्रवण कुमार के पिता शांतनु जी को अचानक बहुत जोर की प्यास लग गई।
उन्होंने श्रवण कुमार से जल मांगा, श्रवण कुमार जी जल लेने के लिये मटका लेकर तमसा नदी के घाट पर जा कर जल भरने लगे । नदी के जल में हलचल होता देख कर नगर वासियों को लगा शेर है उन्होंने राजा दशरथ जी को बताया कि वह शेर ही है जो नदी के जल में हलचल कर रहा है।
On the other hand, King Dashrath ji had gone to the same forest to hunt the lion with the residents of the city.
It was about to dawn that suddenly Shravan Kumar's father Shantanu ji suddenly felt very thirsty.
He asked for water from Shravan Kumar, Shravan Kumar ji took a pot to take water and went to the ghat of Tamasa river and started filling water. Seeing the movement in the water of the river, the people of the city felt that it was a lion, they told King Dasharatha that it was the lion who was stirring in the water of the river.
राजा दशरथ जी नगर वासियों की बात मानकर उस हलचल वाली दिशा में एक शब्द भेदी बाण छोड़ दिया।
दशरथ जी द्वारा छोड़ा गया बांण सीधा श्रवण कुमार जी के सीने में लग गया और वह तड़पनें लगे कराहने की आवाज सुनकर दशरथ जी को पता चल गया कि उनके द्वारा चलाया गया बांण किसी निर्दोष को लग गया है वह तुरंत भागकर वंहाँ पहुंच गये और देखा कि एक की व्यक्ति जिसके सीने में बांण लगा हुवा है और वह तड़प रहा है दशरथ जी तुरंत उसका सर अपनी गोद में उठा कर बोले वत्स तुम कौन हो और इतने सवेरे तुम यहाँ क्या कर रहे थे।
King Dashrath ji, obeying the people of the city, left a word piercing arrow in that stirring direction.
The arrow released by Dashrath ji hit directly in the chest of Shravan Kumar ji and he started to agonize, hearing the sound of moaning, Dashrath ji came to know that the arrow fired by him had hit an innocent, he immediately ran and reached there and saw that A person who has an arrow in his chest and is suffering, Dashrath ji immediately raised his head in his lap and said, Who are you and what were you doing here this morning.
श्रवण कुमार जी ने कहा कि आप बताएं आप कौन हैं मैं तो यहाँ अपने अंधे माता पिता की प्यास बुझाने के लिए जल लेने आया था वह वहां प्यासे हैं और मेरी राह देख रहे हैं और किसी निर्दयी ने बांण चला कर मुझे घायल कर दिया है इस अवस्था में मैं अपने माता पिता की प्यास नहीं बुझा सकता ।
राजा दशरथ जी बोले वत्स मेरा नाम दशरथ है और मैं आयोध्या का राजा हूँ दुर्भाग्य वस आपको लगने वाला बांण मेरे द्वारा ही चलाया गया है ।
Shravan Kumar ji said that you tell me who you are, I came here to get water to quench the thirst of my blind parents, they are thirsty there and are watching my way and some ruthless shot an arrow and injured me. At this stage I cannot quench the thirst of my parents.
Raja Dashrath ji said, my name is Dasharatha and I am the king of Ayodhya, unfortunately the arrow you feel has been fired by me.
इस नगर में हिंसक पशुओं का आतंक फैला हुआ है बस उसी के निवारण के लिए मैं यहाँ आया था । नदी के जल में हलचल हुयी तो लगा शायद कोई हिंसक पशु जल पीने आया होगा बस उसी दिसा में मैने शब्द भेदी बाण छोड़ दिया और मेरे हाथो से यह दुर्घटना हो गयी ।
The terror of violent animals is spread in this city, I came here just to get rid of that. If there was a stir in the water of the river, it seemed that some violent animal must have come to drink the water, just in that direction I left the piercing arrow and this accident happened with my hands.
श्रवण कुमार जी ने कहा, राजन मैने आपके बारे में बहुत कुछ सुना है आप एक धर्मात्मा राजा हैं। मुझे तो बस इतना ही दुःख है कि मैं इस घायल अवस्था में अपने प्यासे माता पिता को जल भी नहीं पिला सकता, राजन क्या आप मेरी अंतिम इच्छा पूरी करेंगे ।
Shravan Kumar ji said, Rajan, I have heard a lot about you, you are a godly king. I am only sad that I cannot even drink water to my thirsty parents in this injured state, Rajan, will you fulfill my last wish.
कहो वत्स, राजा दशरथ जी ने कहा।
कृपया मेरे माता पिता को जल पिला दीजिये आपकी बहुत कृपा होगी।
बस इतना ही बोल सके श्रवण कुमार जी और स्वर्ग सिधार गये।
Say what, said King Dasharatha.
Please give water to my parents, you will be very pleased.
Shravan Kumar ji could speak only this and he went to heaven.
ये कहानी अगर आपको अच्छी लगी हो, या फिर कोई कमी रह गई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर लिखें।
धन्यवाद।
Please share and follow thanks for watching
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर हमारी कहानी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करना न भूलें अथवा हमारे चैनल को follow करें । धन्यवाद।
Please share and follow thanks for watching