संदेश

मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाई का बदला (भाग-1)

चित्र
एक गांव में रघुवीर नाम के एक किसान रहते थे और उनके दो बेटे थे। उन्होंने खुद अपनी पत्नी और दोनों बच्चों का पालन-पोषण किया क्योंकि उनके पास खुद की कोई जमीन नहीं थी। उनके दोनों बेटों के बड़े बेटे का नाम राम था। जो बिल्कुल सीधा और सरल स्वभाव का था। और दूसरा बेटा जो छोटा था उसका नाम श्याम था वह काफी हंसमुख और साहसी था।  राम जब कुछ बड़ा हुआ और अपने घर का नजारा देखा तो समझ आया कि उनका परिवार बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है तो उन्होंने प्रदेश में कहीं नौकरी करने का विचार किया और अपनी मां के पास पहुंच कर अपने मन की सारी बात बता दी। उनके पिता रघुवीर ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन जब राम ने बार-बार जिद करके कहा तो वह मान गये। अगले दिन राम कुछ कपड़े और खाने के लिए कुछ रोटी और कंबल लेकर घर से शहर की तरफ निकल पड़े। उन दिनों उपदेश का कोई साधन नहीं था जो अधिकांश लोग पैदल या बैलगाड़ी से चले जाते थे, यही कारण था कि राम लगभग एक दिन के समय के रास्ते में ही निकल जाते थे। उसके बाद सबसे घना शहर दिखाई दिया।  शहर में काम की तलाश करते हुए दो दिन निकले लेकिन काम नहीं मिला। थक कर हार कर राम एक बरगद के पेड...

माँ का कर्ज़

चित्र
एक छोटे से परिवार में तीन लोग रहते थे । एक माँ उसका बेटा और बहु सब लोग बहुत ही खुश थे बेटा जॉब करता था । प्राइवेट कंपनी थी लेकिन सेलेरी इतनी थी कि उसके परिवार का गुजारा अच्छे से हो जाता था । लड़का अपनी माँ और पत्नी दोनों को ही बहुत प्यार करता था । वह अपनी माँ को वो सभी खुशियाँ देना चाहता था। जो उसके बस में था इसलिए एक उसने अपनी माँ से पूछा, "माँ लोग कहते हैं की माँ का कर्ज़् कोई कभी नहीं उतार सकता?" तो माँ ने कहा, सही बात है माँ बाप का कर्ज़ कोई कभी नहीं उतार सकता। बेटा बोला, लेकिन माँ मै आपका कर्ज़ उतारना चाहता हूँ। माँ बोली, बेटा जिद मत कर तुझसे नहीं हो पायेगा। लेकिन बेटा नहीं माना, वह बोला माँ आप बस इतना बताओ कि मुझे करना क्या है।  जब माँ को लगा कि यह नहीं मानेगा तो उन्होंने कहा ठीक है। मैने तुझे जो अपने पेट में रखा था उसके लिए मै यह नहीं कहूँगी चलो तुम भी अपने पेट में दो किलो का पत्थर बांध कर नव महीने तक घूमते रहो । तुम्हे केवल एक वर्ष तक मेरे साथ बिना किसी सवाल के जैसा मै कहूं वैसा ही करना होगा और मेरे बिस्तर पर ही सोना होगा ।  लड़का बोला बस केवल एक साल ही सोना है न । माँ न...

ऊंट की चोरी (theft of a camel)

चित्र
दोस्तों यह कहानी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की है ।आयोध्या का एक गांव है कहुवा पुराने जमाने में यह गांव चोरो के लिए मशहूर था। लोगो का मानना था। कि यहां के लोग कुछ भी चोरी कर सकते हैं। इस लिए बाहर से इस गांव में आने वाले लोग हमेशा सावधान रहते थे। Friends, this story is from Ayodhya district of Uttar Pradesh. Kahuva is a village in Ayodhya. In olden days this village was famous for thieves.  People believed.  That people here can steal anything.  That is why people coming to this village from outside were always careful. एक बार इस गांव में एक लड़की की शादी होने वाली थी तो लोगों ने आपस में सलाह करके यह निर्णय लिया कि हम लोग होने वाली शादी में आने वाले बारातियों का कोई सामान हम नहीं चुराएंगे क्योंकी हमारे घर की बेटी उनके घर की बहू बनने वाली है और ऐसे में हमें उनकी कोई भी चीज चुरानी नहीं चाहिए। धीरे धीरे शादी का दिन आ गया। बारात गांव में पहुंच गई। बारातियों ने आते ही ये शर्त रख दी कि अगर इस गांव में मेरा एक भी सामान चोरी हो गया तो मैं बिना दहेज के दुल्हन ले जाऊंगा ।............

जंगल का भूत (ghost of the forest)

चित्र
एक घना जंगल था उस जंगल के बीच से एक रास्ता निकलता था । ये रास्ता एक गांव से दूसरे गांव की ओर जाता था। There was a dense forest, a path came out through the middle of that forest.  This road used to lead from one village to another. जंगल इतना ज्यादा घना और भयानक था कि लोग जिनको जंगल के रास्ते कहीं आना जाना हो या कोई और भी काम हो तो दिन में ही कर लिया करते थे। एक दिन एक आदमी जो किसी काम से जंगल के रास्ते दूसरे गांव गया हुवा था लेकिन वापस लौटने में उसे देर हो गयी जब वह वापस लौटा तो रात होने लगी । वह आदमी जंगल में कुछ ही दूरी पर आया था कि उसे एक चार या पांच साल का लड़का मिला जो रो रहा था। The forest was so dense and terrible that people who had to go somewhere through the forest or have any other work, used to do it during the day itself.  One day a man who had gone to another village through the forest for some work, but he was late in returning, when he returned, it was night.  The man had come some distance in the forest when he found a boy of four or five years who was cry...

आल्हा ऊदल

चित्र
दोस्तों आप लोगों को ये बात तो मालूम ही है की द्वारिका पूरी तरह से समुंद्र की गहराइयों में समा गई थी। और सभी यदुवंशी मारे गए थे लेकिन उनकी पत्नियों और बच्चों को अर्जुन अपने साथ हस्तिनापुर लेकर चले गए थे। सभी लोगों को ले जा पाना संभव नहीं था इसी लिए रास्ते में छोटे छोटे गांवों में कुछ लोगों को बसाते हुए जा रहे थे। और उन्ही में से कुछ लोग मध्यप्रदेश के गांवों में भी बसे हुए हैं मध्यप्रदेश में यदुवंशी अहीरों की दो शाखा बहुत प्रसिद्ध है “हवेलिया अहीर” और “वनाफर अहीर” अर्थात वनों में रहने के कारण वनाफ़र कहलाए। दसराज सिंह का विवाह उस समय ग्वालियर के हैहयवंश शाखा के यदुवंशी अहीर राजा दलपत सिंह की राजपुत्री देवल से हुआ था। मान्यता के मुताबिक एक बार राजकुमारी देवल ने एक सिंह को अपनी तलवार के एक ही वार से ध्वस्त कर दिया था। तथा इस घटना को देख कर दसराज बहुत प्रभावित हुए। दसराज सिंह राजकुमारी देवल से विवाह प्रस्ताव लेकर राजा दलपत सिंह के पास पहुँचे। दलपत सिंह ने विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। वनाफ़र अहीरों और हैहय अहीरों में आपस में विवाह की परंपरा पुरानी थी एवं दसराज सिंह की माता भी हैहय ...

बीरबल की महानता (भाग दो)

चित्र
बीरबल की खिचड़ी भाग एक की कहानी पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें भाग दो सरोवर से बाहर निकाल कर पहरेदारों ने उसे राजदरबार में उपस्थित किया। वहां पर बादशाह अकबर के साथ मंत्री बीरबल तथा अन्य सभी बड़े से बड़े सभासद वहां मौजूद थे। बादशाह अकबर ने लड़के से पूछा बताओ तुमने रात में क्या क्या देखा रात कैसे गुजरी। जहांपना रात भर मैने अपनी मां के बारे मे सोचता रहा। बादशाह अकबर ने लड़के से फिर पूछा क्या तुमने और कुछ नहीं देखा। थोड़ा सोचने के बाद लड़के ने जवाब दिया। हुजूर वहीं से थोड़ी दूर पर एक हवेली के तीसरे माले पर एक दीपक जल रहा था। बस पूरी रात मैं उसी को देखता रहा ओर कब रात बीत गई कुछ पता ही नहीं चला। हूं..... इसका मतलब यह है कि तुमने पूरी रात उस दीपक की लौ में गर्मी लेते हुए बिताई है इसलिए तुम ईनाम के हकदार नहीं हो, तुम्हें यह ईनाम नहीं दिया जायेगा, "बादशाह अकबर ने लड़के से कहा"। ये सुनते ही मानो लड़के के पैरों के नीचे से ज़मीन ही खिसक गई हो, आंखों से आंसू छलक पड़े । रात भर की सारी मेहनत पर मानो पानी ही फिर गया। लड़के ने आंखों में आंसू भर कर एक आशा भरी निगाहों से बीरबल की तरफ देखा।...

बीरबल की महानता(भाग एक)

चित्र
 बीरबल की खिचड़ी   बादशाह अकबर के शासन काल के समय की बात है भाग एक सर्दी का मौसम था चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था।  कहीं दूर दूर तक लोग नजर नहीं आ रहे थे । सभी लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए थे। कोई अलाव जलाकर बैठा हुआ था तो कोई बिस्तर में दुबका हुआ था। कोई भी, इंसान तो क्या जानवर भी, बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ऐसे में बादशाह अकबर और बीरबल दोनों मौसम का मजा ले रहे थे। और आपस मे बातें कर रहे थे। बादशाह बोले, बीरबल चलो कहीं घूम कर आते हैं, जो हुक्म जहांपना, कहकर दोनों नगर भ्रमण पर निकल पड़े। नगर में घूमते हुए अचानक बादशाह अकबर की नजर एक सरोवर पर पड़ी। बादशाह अकबर, ने बीरबल से पूछा क्यों बीरबल स्नान करोगे।  बीरबल ने कहा, जहांपना इतनी ठंड में एक पंछी भी इस सरोवर में नहीं आ रहे हैं ऐसे में स्नान करना तो दूर शरीर से अंग वस्त्र भी उतरना मुस्किल है। पर आपकी आज्ञा है तो पूरी करना ही पड़ेगा। बीरबल, "बादशाह अकबर ने कहा" हमें एक विचार आया है। फरमाइए जहांपना, बीरबल सारे नगर में घोंसड़ा जारी कर दिया जाए कि जो भी इंसान पूरी रात  इस सरोवर के अंदर गले तक जल ...

बचपन की शरारत और भूत का डर (Childhood mischief and fear of ghosts )

चित्र
दोस्तों ये कहानी शुरुवात में थोड़ा उबाऊ जरूर लगेगी, लेकिन अन्त तक आप पढ़ोगे तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाओगे, ये मेरा दावा है। ये कहानी मनोरंजन के साथ साथ हमें एक सीख भी देती है तो इस कहानी को पढ़ें और अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। Friends, this story will definitely seem a bit boring in the beginning, but if you read till the end, you will be laughing and laughing, this is my claim.  This story gives us a lesson along with entertainment, so read this story and if you like it, then definitely share it. हमारी कहानी भारत के एक छोटे से गांव डफल पुर की है। Our story is of a small village in India, Daffalpur. इस गांव में सभी लोग खेती किसानी किया करते थे। और गांव के सभी लोग आपस मे मिलजुलकर प्रेम से जीवन यापन करते थे। गांव में श्यामू नाम का किसान था उसका एक ही लड़का था उसका नाम गोपीचंद था पर उसे लोग प्यार से गोपू कहकर बुलाते थे। All the people in this village used to do farming.  And all the people of the village used to live their life together with love.  There was a...